गायक सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अज़ान को बताया कानफोड़ू, अबू आज़मी ने दिया ये जबाव
मुंबई। गायक सोनू निगम द्वारा अज़ान की आवाज़ को लेकर उठाये गए सवालो के बाद अब गायक सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अज़ान को कानफोड़ू बता कर फिर से इस विवाद को गरमा दिया है। सुचित्रा कृष्णमूर्ति की टिपण्णी पर समाजवादी पार्टी ने और विधायक अबू आज़मी ने उन्हें आड़े हाथो लेते हुए एक और विवादित टिप्पणी की है।
अबु आजमी ने एक निजी टीवी चैनल से कहा, “सुचित्रा हो या सोनू निगम हों ये इस देश की अथॉरिटी नहीं हैं इस देश की। इस देश में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई भाई-भाई की तरह रहते हैं। सब पूजा करते हैं। सब आराम से रहते हैं। इस देश की संस्कृति है कि सुबह पांच बजे उठो। पूजा करो और अजान दे करके लोगों को बताया जाता है कि आओ नमाज के लिए आओ, अच्छे काम के लिए आओ। और ऐसे काम के लिए वो लोग बोलते हैं जो नाचते-गाते हैं।”
आज़मी ने कहा कि “जो रात दो बजे तक होटलों के अंदर दारू की महफिल में बैठते हैं। जो दूसरे मर्दों के कंधे पर हाथ रखकर बात करते हैं। ये लोग, भारत की संस्कृति की खराब करने वाले लोग आज अजान पर आवाज उठाने वाले हो गए।”
जब आजमी से कहा गया कि क्या किसी अभिनेत्री के पेशे और उसके चरित्र पर सवाल उठाना ठीक है क्योंकि उसने लाउडस्पीकर पर सवाल उठाया है? इस पर अबु आजमी ने कहा, “वो होती कौन है वो बोलने वाली। वो होती कौन है लाउडस्पीकर बंद कराने वाली। लाउडस्पीकर चलता रहेगा, चलेगा चाहे वो मंदिर हो या मस्जिद हो। जरूर चलेगा उसके ऊपर। जो लोग रात को तीन बजे सोते हैं वो आठ बजे सो जाएं और उठ जाएं।”
अबू आज़मी यहीं नहीं रुके, जब आजमी एक औरत के चरित्र पर लांछन उठा रहे हैं? इस पर आजमी ने कहा, “औरत मतलब क्या हो गया, औरत है तो जो चाहे वो कर ले क्या? और वो औरत अगर मेरे मजहब में अजान की लाउडस्पीकर उतारेगी तो मैं किसी हद तक जाऊंगा चाहे जेल हो जाए तो क्या हुआ!”
रिपोर्टर ने आजमी से कहा कि सुचित्रा ने अजान नहीं केवल लाउडस्पीकर पर विरोध जताया है? इस पर आजमी ने कहा, “लाउडस्पीकर का इस्तेमाल इसलिए करते हैं ताकि जो लोग सो रहे हैं वो जाग जाएं और नमाज के लिए आ जाएं।