गले में घंटी : स्वामी को सारे दस्तावेज़ों को सत्यापित कर 6 बजे तक सदन में रखने का आदेश
नई दिल्ली । अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम उछालने वाले भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को महंगा पड़ता दिखाई दे रहा है । राज्यसभा के उप सभापति ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी से कहा है कि वे 6 बजे तक सारे दस्तावेज़ों को सत्यापित करके सदन में रखें, नहीं तो उन्होंने बुधवार के भाषण में जो भी कहा है उसे सदन की कार्यवाही से निकाल दिया जाएगा।
दरअसल, बुधवार को स्वामी ने अगुस्ता मामले को लेकर अपने भाषण में कई दस्तावेज़ों का ज़िक्र किया था, तब कांग्रेस ने मांग की थी कि वो इसको सत्यापित करें।
स्वामी ने कहा था कि ‘कांग्रेस में तथ्यों को सहन करने में सक्षम नहीं है।’ वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘झूठ बोलना सुब्रमण्यम स्वामी की प्रकृति में है।’
जयराम ने कहा था कि यूट्यूब पर भी उनका भाषण उपलब्ध है। ऐसे में सचिवालय को बयान जारी करना चाहिए कि इस सबका सत्यापन नहीं किया गया। इस पर डिप्टी चेयरमैन ने कहा कि छह बजे इस पर विचार करेंगे।