गडकरी ने फिर इशारो में बोला हमला, कहा ‘जो घर नहीं संभाल सका वो देश क्या संभालेगा’

गडकरी ने फिर इशारो में बोला हमला, कहा ‘जो घर नहीं संभाल सका वो देश क्या संभालेगा’

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर अपने बयान से बीजेपी के अंदर उथलपुथल पैदा कर दी है। इस बार गडकरी ने कहा कि जो अपना घर नहीं संभाल सका, वह देश क्या संभालेगा।

गडकरी के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि गडकरी का यह बयान पीएम मोदी पर अपरोक्ष हमला है। बीजेपी की छात्र विंग अखिल विधार्थी परिषद के एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे नितिन गडकरी ने इशारो इशारो में कई तीर दागे। जिससे बीजेपी असहज हो गयी है।

नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कहा था कि पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं को पहले अपनी घरेलू जिम्मेदारियों को पूरा करना चाहिए जो ऐसा नहीं कर सकता, वो ‘देश नहीं संभाल सकता।’

उन्होंने कहा कि ‘मैं ऐसे कई लोगों से मिला जिन्होंने कहा कि हम बीजेपी और देश के लिए अपना जीवन समर्पित करना चाहते हैं। मैं (ऐसे लोगों से) कहता हूं कि आप क्या कर रहे हैं, आपके परिवार में और कौन-कौन लोग हैं। तो वह बताता है कि मैंने अपनी दुकान बंद कर दी है क्योंकि वो ठीक से नहीं चल रही थी. परिवार में पत्नी, बच्चे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं (उनसे) कहता हूं, पहले अपने घर की देखभाल करो क्योंकि जो घर नहीं संभाल सकता, वो देश नहीं संभाल पाएगा। ऐसे में पहले अपना घर संभालें, बच्चे और संपत्ति देखने के बाद ही पार्टी और देश के लिए काम करें।’

गौरतलब है कि नितिन गडकरी पिछले तीन महीनो में पांच ऐसे बयान दे चुके हैं जिनसे बीजेपी ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। गडकरी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की पराजय को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जीत की तरह पराजय की ज़िम्मेदारी भी नेतृत्व को लेनी चाहिए।

इतना ही नहीं नितिन गडकरी ने फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर के साथ बातचीत में कहा था कि 2014 में हमने इतने वादे इसलिए कर दिए थे कि हमे भरोसा नही था कि हम सत्ता में आएंगे। गडकरी का यह वीडिओ सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital