गठबंधन को लेकर बोले राहुल “यूपी में कांग्रेस को कम आंकना होगी बड़ी भूल”
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सपा बसपा गठबंधन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को कम आंकना बड़ी भूल साबित होगा।
गल्फ न्यूज़ से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ‘कई रोमाचक चीजें हैं जो कांग्रेस यूपी में कर सकती है। उत्तर प्रदेश को लेकर कांग्रेस की रणनीति काफी पावरफुल है। लिहाजा उत्तर प्रदेश में हम अपने प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं और हम लोगों को चौंका देंगे।’
राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश को लेकर अपने प्लान बी का खुलासा करते हुए लोकसभा चुनाव में अपने बूते अकेले चुनाव लड़ने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि ‘हम विपक्ष को एकसाथ लाने का प्रयास कर रहे हैं, मैंने मीडिया में कुछ बयान सुने हैं लेकिन हम साथ काम करके मोदी की हार सुनिश्चित करेंगे।’
राहुल गांधी ने कहा कि ‘मैं एक बार फिर कहना चाहता हूं कि यूपी में कांग्रेस को कम आंकना बहुत बड़ी भूल होगी।’ उन्होंने कहा, ‘हमारा पहला लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराना है।’
राहुल गांधी ने गठबंधन को लेकर बताया कि कई राज्य हैं, जहां हम बहुत मजबूत हैं। वहां हम बीजेपी को सीधी टक्कर देंगे तथा कई राज्य ऐसे हैं जहां हम गठबंधन के साथ लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार, झारखंड, महराष्ट्र और तमिलनाडु में गठबंधन के फ़ॉर्मूले पर काम चल रहा है।’
गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन की ख़बरें मीडिया में आयी हैं, हालाँकि अभी तक आधिकारिक तौर पर दोनों पार्टियों ने गठबंधन होने और गठबंधन की स्थति को लेकर मूँह नहीं खोला है। माना जा रहा है कि बसपा सपा के बीच हो रहे गठबंधन में कांग्रेस को शामिल नहीं किया जा रहा।
ऐसे हालातो में कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस शिवपाल यादव की पार्टी प्रोग्रेसिव समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर सकती है। स्वयं शिवपाल ने भी सार्वजनिक रूप से कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की इच्छा ज़ाहिर की थी।
वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी दावा किया गया कि उत्तर प्रदेश में शिवपाल यादव की पार्टी से गठबंधन करने के लिए कांग्रेस नेता पीएल पूनिया और शिवपाल यादव के बीच बातचीत चल रही है। हालाँकि अभी तक कांग्रेस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।