गंभीर आरोप: बीजेपी नेता गाय के चमड़े और हड्डियों का कारोबार करते हैं
रायपुर। छत्तीसगढ़ में दुर्ग व बेमेतरा के तीन गौशालाओं में गायों की मौत का मामला सामने आने के बाद बुधवार को पूर्व सीएम जोगी ने राजधानी रायपुर में प्रेस कॉंफ्रेंस कर भाजपा नेताओं पर आरोप लगाए। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी नेता गाय के चमड़े और हड्डियों का व्यापार करते हैं।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में गायो की मौत के पीछे बड़ी साजिश है। गौहत्या के पीछे एक बड़ा व्यापार किया जा रहा है. पूर्व सीएम जोगी ने अपनी पार्टी की ओर से किये जांच के बाद यह दावा किया।
उक्त व्यापार को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में बड़े पैमाने पर गौशाला खोले जा रहे हैं। जोगी ने कहा के प्रदेश में जिन गौशालाओं में अच्छा काम हो रहा है, उन्हें सरकार अनुदान नहीं दे रही है।
पूर्व सीएम जोगी ने कहा कि प्रदेश में गायों की मौत मामले में 26 अगस्त को उनकी पार्टी प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन करेगी। जोगी ने मामले में गौसेवा आयोग के जिम्मेदारों सहित मंत्री पर भी कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने राज्य की गौशालाओं में गायो की संदिग्ध मौत पर सरकार को घेरते हुए इसे गंभीर साजिश करार दिया था। बघेल ने कहा कि सरकार की ख़ामोशी बयां करती है कि इस मामले पर लीपापोती कर इसे दबाने की कोशिशें की जा रही हैं।
गायो की मौत पर उन्होंने कहा कि सब कुछ सरकार की देखरेख में हुआ। उन्होंने कहा कि गौ रक्षा का दावा करने वाली बीजेपी ही गायो को मरवा रही है और गायो के नाम पर पैसे खा रही है।