खुलासा : रावण दहन से पहले दी गयी थी रेलवे ट्रेक से हटने की चेतावनी

खुलासा : रावण दहन से पहले दी गयी थी रेलवे ट्रेक से हटने की चेतावनी

अमृतसर। विजय दशमी के दिन रावण दहन के दौरान हुए रेल हादसे में अब एक और खुलासा हुआ है। इस खुलासे से जुड़ा एक वीडियो सामने आये है। वीडियो में कार्यक्रम स्थल पर बने स्टेज से चेतावनी दी जा रही है कि जो लोग रेलवे की पटरियों पर खड़े हैं वे तुरंत वहां से हट जाएँ।

जिस समय ये चेतावनी दी गयी, उस समय स्टेज पर एक पंजाबी गायक अपनी परफॉर्मेंस दे रहे थे। उक्त गायक ने अपना गाना बीच में रोकते हुए चेतावनी दी और कहा कि “जो मेरे भाई वहां रेलवे ट्रैक पर खड़े हैं मुझे पता है कि उन्हें ट्रेनों का टाइम पता है और जब ट्रेन आएगी तो वे ट्रैक से हट भी जाएंगे।”

गायक ने यह भी कहा कि “मैं उन्हें बता दूं कि जब ट्रेन अचानक आती है तो ना किसी से कुछ पूछती है और ना किसी को कुछ बताती है. इसलिए रेलवे ट्रैक पर खड़े लोग अपना ध्यान रखें। “

स्टेज से चेतावनी दिए जाने पर कुछ लोग ज़रूर पटरी छोड़कर आगे आगये लेकिन अधिकांश लोगों ने चेतावनी की परवाह नहीं की और रेलवे ट्रेक पर ही खड़े रहे।

गौरतलब है कि शुक्रवार को हुए रेल हादसे में 60 लोगों की मौत के बाद अमृतसर थर्रा गया था। हादसे के बाद इस मामले में राजनीति शुरू हो गयी और आरोप प्रत्यारोपो का दौर अभी भी जारी है।

घटनास्थल से सबसे पहले मीडिया को बाइट देने वाले एक बीजेपी नेता ने दावा किया था कि लोग पटरी पर खड़े थे लेकिन उन्हें आगाह नहीं किया गया था कि वे रेलवे ट्रेक से हट जाएँ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital