खुद को ठगा सा मह्सूस कर रहे आरबीआई कर्मचारी, लिखा शिकायती पत्र
नई दिल्ली । देश में लागू की गयी नोटबंदी के बाद हुए घटनाक्रमो और नोटबंदी की प्रक्रिया के अनुपालन और कुप्रबंधन पर खुद को अपमानित मह्सूस कर रहे रिज़र्व बैंक के कर्मचारयों ने गवर्नर उर्जित पटेल को पत्र लिख कर अपनी नाराज़गी जताई है ।
यूनाइटेड फोरम ऑफ रिजर्व बैंक ऑफिसर्स एंड इम्पलाइज की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि देश में नोटबंदी लागू करने के बाद जिस तरह का मिस मैनेजमेंट दिखा उससे उनकी छवि को काफी नुक्सान पहुंचा है । कर्मचारियों ने मुद्रा प्रबंधन के आरबीआई के विशेष कार्य के लिए वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति को कर्मचारियों ने जबरदस्त अतिक्रमण बताया ।
पत्र में कहा गया है कि रिजर्व बैंक की दक्षता और स्वतंत्रता वाली छवि उसके कर्मचारियों के दशकों की मेहनत से बनी थी, लेकिन इसे एक झटके में ही खत्म कर दिया गया। यह अत्यंत निराशा देने वाला है।
इस पत्र पर ऑल इंडिया रिजर्व बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के समीर घोष, ऑल इंडिया रिजर्व बैंक वर्कर्स फेडरेशन के सूर्यकांत महादिक, ऑल इंडिया रिजर्व बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के सीएम पॉलसिल और आरबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन के आरएन वत्स के हस्ताक्षर हैं।