खरीद फरोख्त से बचाने के लिए कांग्रेस ने 44 विधायक बेंगलुरु भेजे
नई दिल्ली। गुजरात में पिछले 24 घंटो में अपने 6 एमएलए खो चुकी कांग्रेस ने खरीद फरोख्त के भय से अपने 44 विधायकों को बेंगलुरु भेजने का फैसला किया है। गुजरात में 8 अगस्त को राज्यसभा चुनाव होना है। चुनाव से पहले नंबर गेम खेल रही बीजेपी से बचाने के लिए कांग्रेस ने यह फैसला लिया है।
इस बीच आज कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी अध्यक्ष दस दस करोड़ में विधायकों का सौदा कर रहे हैं। पार्टी नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी विधायकों की खरीद फरोख्त में करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘गुजरात कांग्रेस के विधायक पुनाभाई गामित ने बताया कि बीजेपी द्वारा उन्हें 10 करोड़ रुपये ऑफर किये गये थे।’
वहीँ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी गुजरात से 3 सीटों पर राज्यसभा के लिए चुनाव लड़ रही है। जबकि उसके पास जीतने लायक वोट दो उम्मीदवार के लिए है। ऐसे में बीजेपी धनबल, बाहुबल का इस्तेमाल कर कांग्रेस के विधायकों को तोड़ रही है।
सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी सत्ता के लालच में अंधी हो चुकी है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सत्ता की भूख ने सत्ता के हुक्मरानों को अंधा कर दिया है, और करोड़ों रुपये की रिश्वत देकर कांग्रेस विधायकों को खरीदा जा रहा है। रणदीप सुरजेवाला ने ये भी कहा कि बीजेपी कांग्रेस विधायकों को चुनाव खर्च और टिकट देने का भी लालच दे रही है।
Gujarat political drama: 44 Congress MLAs leave for Bengaluru
Read @ANI_news story | https://t.co/JvAGO4Sezp pic.twitter.com/eRim0gORRN
— ANI Digital (@ani_digital) July 28, 2017
बता दें कि 8 अगस्त होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी अपना नामांकन करवा चुके हैं। ऐसे में बीजेपी अपने नंबर गेम के तहत अधिक से अधिक विधायकों का समर्थन जुटाने की कोशिश करेगी।