खराब कानून व्यवस्था के चलते कैराना के परिवारों ने किया था पलायन: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

नई दिल्ली । अपराधियों के डर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना से हिन्दू परिवारों के पलायन की घटना को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सही पाया है। आयोग ने जांच के लिए गए प्रभाग दल की रिपोर्ट पर सूबे के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और सरकार से कार्रवाई रिपोर्ट तलब की है। जांच दल की सिफारिशों और टिप्पणियों पर आयोग ने प्रदेश सरकार समेत अन्य को आठ सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा है।

के बाद मुस्लिम आबादी में वृद्धि :

कैराना गए जांच दल की रिपोर्ट के मुताबिक 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगों के बाद कैराना में मुस्लिमों की आबादी करीब 25 से 30 हजार हो गई। इसके बाद क्षेत्र का माहौल बहुसंख्यक हुए समुदाय के पक्ष में हो गया। अधिकतर गवाहों के बयान में यह सामने आया कि कैराना में कानून व्यवस्था 2013 में बदलाव के बाद बद्तर हो गई। बड़ी तादाद में हिन्दू परिवारों ने क्षेत्र में धमकियों और बढ़ते अपराध के मद्देनजर पलायन किया।

कई मौकों पर नदारद रही फोर्स :

शामली और कैराना के जिलाधिकारी और एसपी कई मौकों पर पुलिस फोर्स भी नहीं मुहैया करा सके। इससे दोनों समुदायों के बीच तनाव बढ़ा और कमजोर पक्ष पलायन करने पर मजबूर हुआ। इस दौरान पुलिस ने लापरवाही बरती, इसलिए अपराधियों के हौंसले बुलंद हो गए। इस दौरान 364 परिवारों और लोगों ने खासतौर पर तीन रिहायशी इलाकों से पलायन किया।

पलायन की वजह बढ़ता अपराध:

दल की रिपोर्ट में कहा गया है कि पलायन हुए कई परिवारों के लोगों ने कैराना छोड़ने का कारण उनके परिवारों को परेशान किया जाना बताया। एनएचआरसी ने एक बयान में कहा, टीम ने कैराना के सांसद के पीएस से 346 विस्थापित परिवारों या व्यक्तियों की एक सूची भी हासिल की। उस सूची में तीन आवासीय जगहों का चुनाव हुआ और छह कथित पीड़ितों या विस्थापित परिवारों या व्यक्तियों को सत्यापन के लिए चुना गया।

हत्या के अपराध पर लापरवाही:

एक महिला का अपहरण कर हत्या कर दी गई, लेकिन पुलिस ने हत्या की एफआईआर तक दर्ज नहीं की। जब महिला की लाश मिली तो आईपीसी की धारा 364 (फिरौती के लिए अपहरण) के तहत मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया। याद रहे कि यह दल सुप्रीम कोर्ट की वकील मोनिका अरोड़ा की शिकायत पर एनएचआरसी ने कैराना भेजा था। गौरतलब है कि आयोग ने दल की आठ टिप्पणियों पर राज्य सरकार, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से जवाब मांगा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital