खबर पर मुहर: 15 दिसंबर से होगा संसद का शीतकालीन सत्र

खबर पर मुहर: 15 दिसंबर से होगा संसद का शीतकालीन सत्र

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू होगा। बुधवार को हुई कैबिनेट की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया। कैबिनेट के फैसले के अनुसार शीतकालीन सत्र 5 जनवरी तक चलेगा।

बता दें कि लोकभारत ने सूत्रों के हवाले से खुलासा किया था कि मोदी केबिनेट के अधिकांश मंत्रियों की राय है कि संसद का शीतकालीन सत्र गुजरात चुनाव के बाद बुलाया जाए। गुजरात में 14 दिसंबर को अंतिम चरण का मतदान होना है।

शीतकालीन सत्र में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाये थे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आरोप लगाया था कि सरकार चुनावो के कारण संसद के शीतकालीन सत्र को अनावश्यक तौर पर आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा था कि सरकार संसद में विपक्ष का सामना करने से बचना चाह रही है।

वहीँ लोकसभा में पार्टी के संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पीएम मोदी की तुलना ब्रह्मा से की थी। उन्होंने कहा था कि मोदी ब्रह्मा हैं, वही रचयिता है और सिर्फ वही बता सकते हैं कि शीत सत्र कब से शुरू होगा।

संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी ने भी सवाल उठाये थे। उन्होंने कहा था कि सरकार को बताना चाहिए शीतकालीन सत्र बुलाने में देरी क्यों की जा रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital