खबर का असर: महिला मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने और जॉबकार्ड निर्गत करने के आदेश
![खबर का असर: महिला मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने और जॉबकार्ड निर्गत करने के आदेश](https://i0.wp.com/lokbharat.com/wp-content/uploads/2019/08/IMG-20190801-WA0198.jpg?fit=1040%2C780&ssl=1)
ब्यूरो (राम मिश्रा,अमेठी): हर दिन हर पल लोगों की बौद्धिक भूख तृप्त करने का साधन चुका “लोकभारत” अब जनआवाज भी बन गया है। अपनी इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर से लोकभारत अपनी टैग लाइन “आपकी खबर आपकी भाषा में” पर 24 कैरेट खरा उतरा है। बता दें कि अमेठी में “लोकभारत” की खबर का बड़ा असर हुआ है ।
क्या था मामला-
गौरतलब रहे कि बीते 2 अगस्त को जिले के मुसाफिरखाना विकासखण्ड अंतर्गत कई गांवों की महिलाओ ने विश्वास महिला ब्लॉक संगठन नामक एनजीओ के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने मनरेगा के तहत काम न दिये जाने,जॉब कार्ड न बनाये जाने और ग्राम प्रधान द्वारा जॉब कार्ड रख लिये जाने को लेकर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया था।
महिलाओं का कहना था कि जॉब कार्ड के अभाव में काम नहीं मिल रहा है। मजदूरी की तलाश में उन्हें दूसरे पंचायतों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं जबकि सरकार की ओर से कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं लेकिन काम नहीं मिल रहा है।
आक्रोशित महिलाएं जिम्मेदारों पर मनमानी करने के आरोप भी लगाया। महिलाओं ने लोकभारत प्रतिनिधि को बताया कि सरकार मनरेगा से काम देने के घोषणा की थी लेकिन मजदूरी नहीं मिलने के कारण घर के पुरुषों को दूसरे प्रदेश में जाना पड़ रहा है। हालांकि बाद में मौके पर मौजूद ब्लॉक कर्मियों ने ने समझा-बुझाकर आक्रोशित महिलाओं को शांत भी कराया था।
डीएम ने दिए रोजगार उपलब्ध कराने व नए जाबकार्ड निर्गत करने का आदेश-
“लोकभारत” ने बीते 2 अगस्त को मनरेगा की मनमानी से नाराज महिलाओं के प्रदर्शन और नारेबाजी को लेकर ‘स्मृति ईरानी के अमेठी में मनरेगा के मनमानी से मुखर महिलाओं ने प्रदर्शन कर लगाए नारे’ नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।
“लोकभारत” की खबर प्रकाशित होते ही विभाग में हड़कम्प मच गया और अमेठी जिला अधिकारी प्रशांत शर्मा ने इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित कर समूह की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराए व नए जाबकार्ड निर्गत करने का आदेश दिया।
समस्या का समाधान होता देख मजदूर महिलाओं के परिवारों में एक नई ऊर्जा संचार सा हो गया और उन्होंने “लोक भारत” को धन्यवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।