खबर का असर: कसे गए कस्बे में लटके बिजली के तार, लोगों ने ली राहत की सांस
ब्यूरो (राम मिश्रा,अमेठी): यूपी के जनपद अमेठी में बिजली की लाइन के लिए लगे खंभो के बीच अधिक दूरी होने के कारण तार बेहद नीचे लटके हुए थे, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था ।
लोकभारत में इस मामले की खबर प्रकाशित होने के बाद विद्युत अधिकारीयों ने संज्ञान लिया और किसी बड़े खतरे को आमंत्रण दे रहे हवा में लटके बिजली के तारो को कसने का काम शुरू हुआ।
इस मामले में स्थानीय निवासी कई बार विद्युत अधिकारीयों से शिकायत कर चुके थे लेकिन इसके बावजूद इस पर कोई कार्रवाही नहीं हुई और जान माल का खतरा जस का तस बना हुआ था।
डीएम ने दिए कार्रवाही के आदेश-
लोकभारत ने “हवा में लटके हादसों के तार, विभाग को सिर्फ पैसों से प्यार” के शीर्षक से समाचार को शुक्रवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इस पर जिले के कलेक्टर प्रशांत शर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया। जिसके बाद विद्युत विभाग ने ढीले और लटके हुए बिजली के तारों को खींचवा कर कसवा दिया ।
लोकभारत बना आवाम की आवाज-
वही स्थानीय लोगो का कहना है कि काफी लंबे समय से मुसाफिरखाना कस्बे के ‘मुसाफिरखाना -गौरीगंज’ तिराहे पर मे लगे पोलों की ज्यादा दूरी होने से तार ढीले होकर काफी नीचे लटके हुए थे। ऐसे में लटके तार कस्बेवासियों के लिए परेशानी का सबब बने हुए थे।
सपा नेता और व्यवसायी राम उदित यादव का कहना था कि शिकायत के बाद भी बिजली विभाग द्वारा ढीले तारों को कसा नहीं गया। खबर प्रकाशित होने के बाद एसडीओ मुसाफिरखाना के निर्देशन में बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कस्बे में पोल से ढीले पड़े तारों को कसवा दिया गया। कस्बेवासियों ने इसके लिए लोकभारत और जिलाधिकारी अमेठी को ज्ञापित किया है ।