क्या है नमक महंगा होने की सच्चाई ?

नई दिल्ली । आज दोपहर बाद से देश की राजधानी दिल्ली सहित कई शहरो में दुकानों पर नमक की कीमतें अचानक आसमान छूने लगी, कहीं इसकी कीमत 200 रूपये से 400 रुपये प्रति किलोग्राम तो कहीं कहीं 700 से 900 रुपये प्रति किलोग्राम बताई गयी । इतना ही नहीं छोटी दुकानों पर नमक मिलना ही बंद हो गया ।

क्या यह महज अफवाह है या इसके पीछे कुछ सच्चाई है ? लोकभारत इस अफवाह की सच्चाई की पुष्टि नही करता लेकिन यह भी सच्चाई है कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यो में नमक महंगा होने और नमक बंद होने की अफवाह बड़ी तेजी से फैली ।

अफवाह से भयभीत लोगों ने नमक खरीदना शुरू कर दिया । केवल दिल्ली की ही बात करें तो नमक खरीदकर ला रहे कई लोगों ने दोपहर में बताया कि उन्होंने 200 रुपये प्रति किलोग्राम नमक ख़रीदा है वहीँ इसकी कीमत शाम में बढ़कर 400 रुपये से 700 रुपये तक पहुँच गयी । खबर की सच्चाई जानने के लिए रात 9.30 बजे हमने स्वयं कई दुकानों पर पूछा तो बताया गया कि नमक ख़त्म हो चूका है ।

छोटे दुंकानदारो में इस अफवाह का ज़्यादा प्रभाव देखने को मिला, जिन्होंने अफवाह फैलने के कुछ देर तक तो नमक बेचा और बाद में नमक बेचना ही बंद कर दिया । वहीँ अफवाह की गंभीरता पर लोगों को नमक खरीदकर घर ले जाते देखा गया ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital