कोविंद के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारेगा विपक्ष!, ये हैं नाम
नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए सत्ता पक्ष की तरफ से रामनाथ कोविंद के नाम के एलान के बाद अब विपक्ष अपना अंकगणित साधने में जुट गया है। सूत्रों के अनुसार विपक्ष के नेता अपने उम्मीदवार को तय करने के लिए एक दूसरे से सम्पर्क बनाये हुए हैं। विपक्ष की कोशिश कोविंद के खिलाफ एक बेहतर उम्मीदवार उतारने की है जिस से एनडीए के किले में सेंध लगाकर उसका नंबर गेम बिगाड़ा जा सके।
वामदलों के सूत्रों के अनुसार गैर एनडीए दलों के 22 जून को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए बैठक करेंगे। सूत्रों के अनुसार पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे, भारिपा बहुजन महासंघ के नेता और डॉ. बी आर अंबेडकर के पौत्र प्रकाश यशवंत अंबेडकर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पौत्र और सेवानिवृत्त नौकरशाह गोपालकृष्ण गांधी और कुछ अन्य नामों पर विपक्षी पार्टियां विचार कर रही हैं।
सूत्रों के अनुसार विपक्ष की कोशिश एक ऐसा उम्मीदवार तय करने की है जिसकी एनडीए के घटक दलों में अंदर तक पैंठ हो और जो एनडीए के अंकगणित को बिगाड़ सकता हो। सूत्रों ने कहा कि भले ही एनडीए उम्मीदवार कोविंद शिक्षित और साफ़ सुथरी छवि वाले हैं लेकिन यह भी सच्चाई है कि वे संघ से जुड़े रहे हैं।
सूत्रों ने कहा कि शिवसेना विपक्ष के साथ जाने को तैयार है वहीँ एआईएडीएमके से कांग्रेस के दो नेता बात कर रहे हैं। यदि एआईएडीएमके विपक्ष के साथ आगया तो एनडीए का अंक गणित बिगड़ना तय है और ऐसी स्थति में सत्ता पक्ष को अपना उम्मीदवार जिताने के लिए विपक्ष के साथ बात करनी पड़ेगी।
वहीँ कल बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा एनडीए उम्मीदवार के समर्थन के एलान के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मायावती से बात कर उन्हें विपक्षी खेमे में वापस लाने की कोशिश में जुट गए हैं। सूत्रों ने कहा कि राजद सुप्रीमो ने मायावती से फोन पर बात की है।