कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति तोड़ी
कोलकाता। त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद कई इलाको में बीजेपी समर्थको द्वारा कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालयों और नेताओं के घरो पर हमले, तोड़फोड़ और आगजनी के बाद भी मामला थमा नहीं है।
त्रिपुरा में बीजेपी समर्थको द्वारा रूसी क्रांति के महानायक ब्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को बुलडोजर से उखाड़ने के बाद अब कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति तोड़ने तथा तमिलनाडु में दलित विचारक पेरियार की मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आया है।
साम्यवादी विचारधारा के नायक लेनिन की मूर्ति तोड़े जाने के बाद से वामपंथी दल और उनके कैडर नाराज हैं। इसके बाद मंगलवार को भी त्रिपुरा में ही लेनिन की एक और मूर्ति गिराने की बात सामने आई थी।
त्रिपुरा की घटना के बाद तमिलनाडु में बड़े समाज सुधारक रहे पेरियार की मूर्ति भी तोड़ दी गई थी। इस घटना के बाद कोयंबटूर में कुछ अज्ञात लोगों ने बीजेपी ऑफिस पर पेट्रोल बम फेंका है।
मूर्ति तोड़े जाने की ये घटना कोयंबटूर के चिथापुडुर में सुबह 4 बजे हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जिस दौरान ये घटना हुई उस दौरान दफ्तर बंद था, इसलिए किसी भी नुकसान की कोई जानकारी नहीं है।
वहीँ गृह मंत्रालय ने मूर्ति तोड़े जाने की घटनाओं को गंभीरता से लिया है। गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को इस प्रकार के मामले से सख्ती से निपटने की बात कही गई है। इस मसले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गृहमंत्री से भी बात की है।