कैराना से बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने गौरक्षकों के हमलो को जायज बताया
नई दिल्ली । कैराना से बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने देश के कुछ हिस्सो में कथित गौरक्षको द्वारा निर्दोष लोगों पर किये गए हमले का समर्थन किया है । हुकुम सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि गौरक्षकों के खिलाफ आवाज उठाना छद्म धर्मनिरपेक्ष लोगों के लिए फैशन बन गया है। उन्होंने कहा कि ये लोग यहां-वहां होने वाली छोटी-मोटी घटनाओं पर चिल्ला-चिल्लाकर राई का पहाड़ बना देते हैं।
उत्तर प्रदेश से आने वाले हुकुम सिंह ने गाय का आदर करने वाले लोगों का दर्द न समझने पर विपक्ष के नेताओं पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि गाय का सम्मान करने वालों का दर्द समझने के बजाय ये लोग गाय की रक्षा के नाम पर होने वाली किसी भी घटना का राजनीतिकरण कर देते हैं।
अनुदान की मांग पर बहस के दौरान बोलते हुए हुकुम सिंह ने ‘गायों पर हो रहे अत्याचार’ का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि गायों को ट्रक में भरकर एक राज्य से दूसरे में ले जाते हुए उन्होंने खुद ने देखा है। सांसद ने कहा, ” उनमें से करीब 15 मर गई और मरी हुई गायों को कत्लखाने ले जाकर बीफ के रूप में बेचा गया। क्या इससे ज्यादा गंभीर बात कुछ और हो सकती है।”
उनके बयानों से विपक्षी सांसद उत्तेजित हो गए और विरोध करने लगे। इस पर भाजपा सांसदों ने उन्हें बैठ जाने को कहा। मेरठ से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा, ”भारत को समझने की कोशिश करो। गांधीजी ने क्या कहा था इसे समझने का प्रयास करो।”