कैराना पलायन की जांच करने वाले संतों को जान से मारने की धमकी

saint-samajwadi

लखनऊ । समाजवादी पार्टी द्वारा कैराना पलायन प्रकरण की जांच के लिए गठित संतों की पांच सदस्यीय टीम के तीन सदस्यों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। बताया जा रहा है कि इन संतों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। हालांकि, मामले को गंभीरता से लेते हुए संतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बता दें कि हाल में कैराना में पलायन के मामले की जांच के लिए पांच संत- प्रमोद कृष्णन, स्वामी कल्याण, नरायण गिरि, स्वामी चिन्मयानंद और स्वामी चक्रपाणि की टीम 20 जून को जांच के बाद रिपोर्ट तैयार की। सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने 17 जून को एक प्रेस कांफ्रेंस में इन संतों के नामों का ऐलान किया था।

बताया जा रहा है कि प्रमोद कृष्णन को जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, संतों की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है। पुलिस का दावा है कि धमकी देने वालों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital