कैराना चुनाव से एक दिन पूर्व पीएम की बागपत में सभा के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंचा रालोद

नई दिल्ली। कैराना में 28 मई को होने जा रहे लोकसभा सीट के उपचुनाव से ठीक एक दिन पहले कैराना से सटे बागपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के आयोजन के खिलाफ राष्ट्रीय लोकदल ने चुनाव आयोग का दरवाज़ा खटखटाया है।
कैराना में 28 मई को वोट डाले जाने हैं यहाँ प्रचार का काम 26 मई शाम को समाप्त हो जायेगा। ऐसे में चुनाव प्रचार की समाप्ति के अगले दिन कैराना से मात्र 80 किलोमीटर की दूरी पर बसे बागपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के आयोजन को लेकर सवाल उठना लाजमी है।
विपक्ष का आरोप है कि सियासी लाभ लेने की दृष्टि से बीजेपी चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद कैराना के आसपास पीएम नरेंद्र मोदी की सभा का आयोजन कर सियासी लाभ लेने की चाल चल रही है।
राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने 27 मई को बागपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा व उनके द्वारा किए जाने वाले ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के साथ उक्त जनसभा में की जाने वाली घोषणाओं पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
उन्होंने चुनाव आयोग से पीएम मोदी की प्रस्तावित सभा पर तुरंत रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि हो सकता है कि प्रधानमंत्री अपनी इस सभा में विभिन्न घोषणाएं कर दें, जो कैराना लोकसभा से संबंधित हो सकती हैं। ऐसे में कैराना लोक सभा उपचुनाव प्रभावित हो सकता है।