केरल लव जिहाद मामला: लड़की ने कहा ‘मौत भी आये तो बतौर मुस्लिम मरूं’

केरल लव जिहाद मामला: लड़की ने कहा ‘मौत भी आये तो बतौर मुस्लिम मरूं’

नई दिल्ली। केरल के बहुचर्चित लव जिहाद मामले में उस समय एक नया टर्न आ गया जब युवती ने कैमरे के समक्ष कहा कि उसे इस्लाम धर्म से कोई परहेज नहीं बल्कि उसने इसे ख़ुशी से स्वीकार किया है। इतना ही नहीं युवती ने अपने बयान में कहा कि यदि उसे मौत भी आये तो वह मुस्लिम के तौर पर मरना चाहेगी।

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक युवती ने बताया कि ‌कैसे यह मुद्दा कोर्ट चर्चा में अाने के बाद उसकी जिंदगी दोजख हो गई है। वह अपने मौजूदा परिवार के साथ खुश है लेकिन घर से नहीं निकल सकती। कहीं आ जा नहीं सकती, क्योंकि हर तरफ उसे सवालों का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि इस शादी के लव जिहाद करार होने और मद्रास हाईकोर्ट की ओर से रोक के बाद ये मामला विवादों में बना हुआ है। सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के बाद कोर्ट ने नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (एनआईए) को इसकी जांच सौंप दी है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के आधार पर एनआईए अब इस मामले की गंभीरता से जांच करेगी।

युवती और उसके परिवार से बातचीत करने पहुंचे एक्टिविस्ट राहुल ईश्वर ने उनका एक वीडियो बनाया। इस वीडियो में युवती अखिला हादिया और उसकी मां दिख रही है, राहुल ने कहा कि वो युवती से मिला और जाना की आखिर उन पर बीत क्या रही है।

खबर के मुताबिक फिलहाल वह पति का घर छोड़कर अपने परिवार के साथ रह रही है। पूरे घटनाक्रम से आहत दिख रही हादिया ने कहा क्या मुझे इस हालत में रखा जाना काफी नहीं है? क्या मुझे पूरी जिंदगी ऐसे ही जीना पड़ेगा?

दरअसल, हादिया के शादी करने और इस्लाम कबूलने के बाद से ही वो और उसका पति विरोधियों के निशाने पर बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि करीब तीन महीने से अपने घर में ही बंद है। इतना ही नहीं हादिया का परिवार भी शर्मशार महसूस होने की वजह से कम बाहर निकलता है।

आरोप है कि लड़की को बहला-फुसला कर उससे शादी की गई है और इसी वजह से मद्रास हाईकोर्ट ने इस शादी को रद्द कर दिया। कोर्ट के फैसले के खिलाफ दोनों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद कोर्ट ने ये मामला एनआईए को सौंप दिया।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital