केरल के सीएम का बड़ा बयान “हथियार चलाने की अवैध ट्रेनिंग दे रहा आरएसएस”; होगी कार्यवाही
नई दिल्ली। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आज कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) जैसे संगठन अपने कार्यकर्ताओं को अवैध तौर पर हथियार चलाने का प्रशिक्षण दे रहे हैं और सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर व्यायाम करने की आड़ में अवैध तौर पर हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विधानसभा में एक सवाल के जबाव में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इसके लिए कानून बनाकर ऐसी गतिविधियों पर पाबन्दी लगाएगी जिससे सार्वजनिक और पूजा स्थलों पर किये जाने वाले कसरत और हथियारों के प्रशिक्षण पर रोक लग सके।
विजयन ने कहा कि यह सरकार के संज्ञान में आया है कि लाठियों का इस्तेमाल करते हुये संघ के कार्यकर्ता कुछ पूजा स्थलों, विद्यालयों के मैदानों और लोगों की खाली जमीनों पर कसरत करते हैं। उन्होंने कहा कि हथियारों के अवैध प्रशिक्षण और अभ्यास में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि आरएसएस केरल में कई शहरो में सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिदिन सुबह शाखाओं का आयोजन करता है। इसमें व्यायाम के अलावा लाठी, तलवार चलाना आदि का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। हालाँकि संघ अपने ट्रेनिंग कार्यक्रम को सेल्फ डिफेन्स से जोड़कर बताता रहा है।