केरल के वायनाड में कल नामांकन दाखिल करेंगे राहुल

नई दिल्ली। इस बार अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी।
पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीतला ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से चार अप्रैल को सुबह 11 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
चेन्नीतला ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि नामांकन पत्र भरने से पहले कल एक रोड शो होगा जिसमें सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी के नामांकन में शामिल होने के लिए कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता वायनाड पहुँच चुके हैं। इनमे मुकुल वासनिक, के. सी. वेणुगोपाल, मुल्लापली रामचन्द्रन और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता के. कुन्हालीकुट्टी शामिल हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। वे उत्तर प्रदेश की अपनी परम्परागत सीट अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं।
पार्टी सूत्रों की माने तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट से इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं ताकि वायनाड सीमा से लगे कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा से सटी कई सीटों पर कांग्रेस के पक्ष में सदेश जायेगा।