केजरीवाल के मुद्दे पर कांग्रेस और ममता के बीच अहम बैठक
नई दिल्ली। दिल्ली में केजरीवाल सरकार और उप राज्यपाल के बीच चल रहे घमासान को लेकर कल पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा कांग्रेस की ख़ामोशी पर उठाये गए सवाल के बाद कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने ममता बनर्जी से मुलाकात की।
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में केजरीवाल प्रकरण पर बातचीत हुई। सूत्रों की माने तो कांग्रेस नेता और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के दूत के तौर पर राज्य सभा सांसद अहमद पटेल को ममता बनर्जी से मुलाकात के लिए भेजा गया था।
सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल प्रकरण में अहमद पटेल ने ममता के समक्ष कांग्रेस का पक्ष रखा, साथ ही ममता बनर्जी को सोनिया गांधी का एक सन्देश भी दिया गया जिसमे विपक्ष की एकता के लिए कांग्रेस की वचनवद्धता को दोहराया गया था।
बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में भाग लेने दिल्ली आयी थीं। इस दौरान अन्य तीन राज्यों के सीएम के साथ उन्होंने केजरीवाल प्रकरण में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात के प्रयास किये थे लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली।
कल शाम को ममता बनर्जी ने केजरीवाल प्रकरण में कांग्रेस की ख़ामोशी को लेकर सवाल उठाया था। ममता ने कहा था कि कांग्रेस विपक्ष को एकजुट करना चाहती है इस मामले में खामोश क्यों है।