केजरीवाल का सवाल : जब राजनैतिक दल वैलेट पेपर से चुनाव चाहते हैं तो ईवीएम पर क्यों अड़ा है EC
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर एक बार फिर चुनाव आयोग पर हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा कि जब सभी राजनैतिक दल वैलेट पेपर से चुनाव चाहते है तो फिर चुनाव आयोग ईवीएम के इस्तेमाल पर क्यों अड़ा है।
ट्विटर पर केजरीवाल ने अपने एक ट्वीट में कहा कि “सभी राजनीतिक दल (भाजपा को छोड़कर) और भारत के लोग मतपत्र चाहते हैं। तब भारत निर्वाचन आयोग ईवीएम पर जोर क्यों दे रहा है।”
गौरतलब है कि इससे पहले केजरीवाल ने ईवीएम से छेड़छाड़ न हो सकने के चुनाव आयोग के दावे को चुनौती दी थी। आयोग को चुनौती देते हुए अरविंद केजरी वाल ने कहा कि आयोग हमें सिर्फ 72 घंटों के लिए ईवीएम दे दे, फिर हम दिखा देंगे कि कैसे री-राईट भी किया जा सकता है और री-रीड भी।
All political parties (barring BJP) and the people of India want paper ballot. Then why is ECI insisting on EVMs? https://t.co/ktYSspstob
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 5, 2017
इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भिंड में किसी भी बटन को दबाने पर बीजेपी की स्लिप निकल रही थी। केजरीवाल ने सवाल उठाया कि मध्य प्रदेश में यूपी के कंडिडेट की पर्ची क्यों निकल रही थी।