केजरीवाल का सवाल ‘क्या जस्टिस लोया मामले में अमित शाह से पूछताछ करेगी पुलिस’
नई दिल्ली। मुख्य सचिव के साथ मारपीट के आरोप में सबूत खंगालने सीएम केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस पर सीएम अरविन्द केजरीवाल ने सवाल उठाये हैं।
केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने कहा कि जितनी शिद्दत के साथ इस मामले की जांच की जा रही है, मुझे खुशी है कि जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जज लोया की हत्या के मामले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से पूछताछ करने की हिम्मत दिखानी चाहिए।
इससे पहले आज सुबह दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री आवास पर सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए पहुंची। एडिशनल डीसीपी हरिंदर सिंह की अगुवाई में पुलिस मुख्यमंत्री आवास में घुसी है।
वहीँ इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से आरोप लगाया गया है कि पुलिस बिना किसी सूचना के उनके आवास पर पहुंची है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मीडिया एडवाइज़र अरुणादेय ने ट्वीट कर बताया कि सीएम आवास को पुलिस ने अपने अंडर में लिया है, काफी संख्या में पुलिस फोर्स घर में घुसी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस राज में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। क्या एक चुने हुए सीएम के साथ इस प्रकार का व्यवहार सही है। गरीब लोगों के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कानून के तहत आम आदमी को अधिकार मिलते हैं। उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री जनता के लिए काम कर रहा है, उसके साथ ये हो रहा है।