केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों की जनविरोधी नीतियों से समाज का हर वर्ग परेशान: धर्मेंद्र यादव

केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों की जनविरोधी नीतियों से समाज का हर वर्ग परेशान: धर्मेंद्र यादव

बदायूँ (बिजय श्रीवास्तव): समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने आज विभिन्न निजी व राजनीतिक कार्यक्रमों में सहभागिता की,इससे पूर्व अपने बदायूँ स्थित अपने आवास पर सपा कार्यकर्ताओं व आमजनता से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना।

इस मौके पर पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा किसान,छात्र,नौजवान,बेरोज़गार,अल्पसंख्यक,पिछड़े,दलित सहित समाज का हर वर्ग केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों की जनविरोधी नीतियों से बुरी तरह से परेशान है।किसान यूरिया के लिये लाठी खाने को मजबूर हो रहा है,देश मे मंदी के लाखों युवा बेरोज़गार होकर भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने सपा सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करके आमजनता के विश्वाश के साथ कुठाराघात किया है। पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा के मंत्री,सांसद व विधायक जनता को साम्प्रदायिकता के नाम पर आपस मे लड़ाने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं,परंतु प्रदेश की भोली भाली जनता भाजपा को वोट देकर पछता रही है और जनता अब इनके इरादों को भली भांति समझ चुकी है,आने वाले समय मे इनको सबक सिखाने का कार्य करेगी।

इसके पश्चात धर्मेन्द्र यादव भोजराज सिंह के भाई के आकस्मिक निधन पर,पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आस मोहम्मद खां के आकस्मिक निधन पर,गुलफाम सिंह के भाई के आकस्मिक निधन पर,आतिफ पुत्र इक़बाल के आकस्मिक निधन पर,वरिष्ठ पत्रकार बी0 पी0 गौतम के पिता के आकस्मिक निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों को दुख बर्दाश्त करने शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की।

इस मौके पर पूर्व विधायक आशीष यादव,पूर्व विधायक प्रेम पाल सिंह,पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य,पूर्व विधायक मुस्लिम खां, पूर्व मंत्री प्रदीप यादव,ब्रजेश यादव,फखरे अहमद शोबी,सुरेश पाल सिंह चौहान,सलीम अहमद,मो0 रफ़ीक़,फरहत अली,बलवीर सिंह,विपिन यादव,ओमवीर सिंह,तनवीर हसन खां,स्वाले चौधरी,नरोत्तम सिंह,राजू यादव,हिर्देश यादव,फहीम उद्दीन,फैज़ान आज़ाद,शोएब नक़वी,शशांक यादव,रजत यादव,अवधेश यादव,रवेंद्र शाक्य,प्रशांत यादव,विमल सागर,अनिल गोस्वामी,नीरज राजपूत,प्रभात अग्रवाल सहित तमाम लोग साथ रहे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital