केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज, एसडीएम पर दिखाई थी दादागीरी

केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज, एसडीएम पर दिखाई थी दादागीरी

पटना ब्यूरो। केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले एफआईआर दर्ज हो गयी है। रविवार को अश्विनी चौबे का काफिला रोके जाने पर वे एसडीएम पर भड़क गए थे और उनसे बदतमीजी की थी।

अश्विनी चौबे के अलावा बीजेपी नेता रणधीर सिंह समेत कुल 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। अश्वनी चौबे उस समय आप से बाहर हो गए थे जब स्थानीय एसडीएम ने अश्वनी चौबे का काफिले को रुकने के लिए कहा था।

इस दौरान अश्वनी चौबे ने एसडीएम को धमकाने की कोशिश भी की थी। उन्होंने कार में से उतरने से इंकार कर दिया था। अश्वनी चौबे की इस हरकत का वीडियो वायरल हो गया था। इस वीडियो में वे एसडीएम के साथ अभद्रता कर रहे हैं।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने भागलपुर दंगे को लेकर भी विवादित बयान दिया था। भागलपुर दंगे में उनका बेटा शाश्वत चौबे को आरोपी बनाया गया था।

बीते वर्ष 17 मार्च को हिन्दू नव वर्ष के मौके पर बीजेपी, विहिप और बजरंग दल द्वारा निकाले गये जुलुस का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे का बेटा अर्जित शाश्वत चौबे कर रहा था। इस जुलुस की पुलिस से अनुमति नहीं ली गयी थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital