केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया के पति पर जेई और कांट्रेक्टर को बंधक बनाने का आरोप

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष सिंह पर सीपीडब्ल्यूडी के इंजीनियर और कांट्रेक्टर ने बंधक बनाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि दो महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद पंडारा रोड स्थित केंद्रीय मंत्री के गेस्ट हाउस का काम पूरा नहीं हो सका है। शनिवार की सुबह जब विभाग के जेई और ठेकेदार वहां पहुंचे तो आशीष सिंह ने काम में देरी के कारण दोनों को न केवल भला बुरा कहा, बल्कि कमरे में बंधक बनाकर भी रखा।

इस संबंध में पीडि़त ने तिलक मार्ग थाने में शिकायत दी है। नई दिल्ली के डीसीपी जतिन नरवाल का कहना है कि फिलहाल शिकायत की जांच की जा रही है। जांच के बाद उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस संबंध में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। उधर, मंत्री के पति ने सभी आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया है।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पंडारा पार्क स्थित सरकारी आवास सी-1/16 में पति के साथ रहती हैं। बताया जाता है कि अनुप्रिया अपने आवास में आने-जाने वालों के लिए एक गेस्ट हाउस का निर्माण करा रही हैं। निर्माण का कार्य केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) करा रहा है। इसका कांट्रेक्ट नरेश गुप्ता को दिया गया था।

विभाग के जूनियर इंजीनियर और ठेकेदार शनिवार की सुबह काम के सिलसिले में अनुप्रिया पटेल के आवास पर पहुंचे। वहां काम में देरी को लेकर केंद्रीय मंत्री के कर्मचारी और जेई व कांट्रेक्टर के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि इतने में शोरगुल सुनकर मंत्री के पति आशीष सिंह बाहर आए और वे भी दोनों पर भड़क गए। आशीष सिंह के मुताबिक, रविवार तक गेस्ट हाउस में टाइलें लग जानी चाहिए थीं, लेकिन टाइलें अभी तक मंगवाई भी नहीं।

इस बात को लेकर आशीष सिंह ने दोनों को वेटिंग रूम में बैठा दिया। ठेकेदार नरेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि आशीष सिंह ने कहा कि जेई अजमेर सिंह व कांट्रेक्टर नरेश गुप्ता को वेटिंग रूम में बैठा दो और इनके अधिकारियों से बात करो। आरोप है कि उन्हें बंधक बना लिया गया। बंधनमुक्त होने के बाद दोनों पीडि़त पहले तुगलक रोड थाने पहुंचे। वहां पुलिस ने दूसरे थाना क्षेत्र का मामला बताया। इसके बाद दोनों ने तिलक मार्ग थाने में पहुंचकर शिकायत दी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital