कुरान की बेअदबी से नाराज़ मुसलमान सड़कों पर उतरे, हाइवे जाम

Al-Quran

जालंधर । पंजाब में पवित्र कुरान की बेअदबी से नाराज़ मुसलमानो ने हाइवे जाम कर प्रदर्शन किया तथा दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की । इस दौरान उग्र प्रदर्शनकारियों ने पंजाब असेंबली के एक विधायक की संपत्‍त‍ि को भीड़ ने शनिवार को नुकसान पहुंचाया। वे कुरान के फटे हुए पन्‍ने मिलने के बारे में विधायक से मुलाकात करना चाह रहे थे, लेकिन उन्‍हें कथित तौर पर मिलने नहीं दिया गया था।

तनाव की शुरुआत शुक्रवार रात दस बजे के आसपास हुई। जर्ग चौक के करीब पवित्र कुरान के कुछ पन्‍ने मिले। कुछ लोगों का एक समूह स्‍थानीय विधायक फरजाना निसारा खातून से मिलना चाहता था। वो लुधियाना-मलेरकोटला मार्ग पर रहती हैं। आरोप है कि इन लोगों को मिलने नहीं दिया गया। इलाके के डीएसपी रंधीर सिंह ने बताया कि एमएलए के सिक्‍युरिटी स्‍टाफ ने 300 से ज्‍यादा लोगों की भीड़ पर सेल्‍फ डिफेंस में फायरिंग की, जब वे गेट पर इकट्ठा हो गए।

भीड़ ने इसके बाद सुरक्षावालों और पुलिस फोर्स पर हमला कर दिया। घटना के वक्‍त बहुत सारे लोग दीवार फांद कर अंदर आए गए और उन्‍होंने सिक्‍युरिटी गार्ड के केबिन, एमएलए और पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी और कई टेबल और चेयर तोड़ डाले। संगरूर से और ज्‍यादा पुलिसबल आने के बाद भीड़ छंटने लगी। एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर एचएस ढिल्‍लन ने मौके का दौरा किया और कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच जारी है।

इस मामले में 250 से ज्‍यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन पर मर्डर की कोशिश का मामला भी दर्ज किया गया है। 15 आरोपियों की पहचान हो गई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं। एक कुरान के पन्‍ने फाड़ने को लेकर, दूसरी पुलिस पर हमला करने के लिए और तीसरी संपत्‍त‍ि को नुकसान पहुंचाने के लिए।

विधायक का आरोप है कि इसमें विरोधी पार्टियों का हाथ है। वहीं, जामा मस्‍जिद लुधियाना के इमाम ने कहा है कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी न हुई तो जुमे के आखिरी रमजान को काला दिवस मनाया जाएगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital