कुरान की बेअदबी मामले में आप का विधायक गिरफ्तार

नई दिल्ली । पंजाब में पवित्र कुरान की बेअदबी मामले में पंजाब पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है । शनिवार को पंजाब की मालेरकोटला अदालत ने आप विधायक नरेश यादव के खिलाफ अरेस्‍ट वारंट जारी किया था।

पुलिस के अनुसार आप विधायक के बयानों में विरोधवास है । पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को हर बार अलग अलग जबाव दिया था । कुरान अपवित्र मामले में मुख्‍य आरोपी विजय कुमार ने घटना के पीछे यादव को मास्‍टरमाइंड बताया है। उसका दावा है कि यादव ने उसे ऐसा करने के लिए एक करोड़ रुपए देने का वादा किया था। यादव ने सभी आरोपों से इनकार किया था हालांकि उन्‍होंने विजय से कैजुअल मुलाकात का दावा भी किया था।

नरेश यादव ने कहा था कि पुलिस के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उन्‍होंने आरोप लगाया था कि शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी सरकार उन्‍हें प्रताड़‍ित कर रही है। नरेश यादव ने यह भी आरोप लगाया था कि पुलिस ने 10 जुलाई को पूछताछ में उनसे बदतमीजी की थी।

गौरतलब है कि नरेश यादव आम आदमी पार्टी के दसवे विधायक हैं जिनकी गिरफ्तारी हुई है । कल ही ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान को एक महिला से बदसलूकी और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital