कीर्ति आज़ाद ने कहा ‘कायर है केजरीवाल, मैं अपनी बातों पर अब भी कायम’

कीर्ति आज़ाद ने कहा ‘कायर है केजरीवाल,  मैं अपनी बातों पर अब भी कायम’

नई दिल्ली। बीजेपी से निलंबित सांसद कीर्ति आज़ाद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा मानहानि प्रकरण में वित्त मंत्री अरुण जेटली से माफ़ी मांगे जाने को उनकी कायरता बताया है।

कीर्ति आज़ाद ने अपने पुराने बयान पर कायम रहते हुए फिर दोहराया कि 400 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा अरुण जेटली के ही प्रबंधन में हुआ था। उन्होंने ट्विटर पर अपने ट्वीट में कहा कि ‘अरविंद केजरीवाल कायर हैं। लेकिन, मैं अपनी बातों पर अब भी कायम हूं कि 400 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा अरुण जेटली के ही प्रबंधन में हुआ था।’

कीर्ति आज़ाद ने कहा कि ‘सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस, हाई कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासक की ओर से किया गया फॉरेंसिक ऑडिट और सीबीआई द्वारा डीडीसीए अधिकारियों को दिया गया नोटिस इस ओर इशारा करते हैं। बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी।’

गौरतलब है कि बीजेपी से निलंबित सांसद कीर्ति आज़ाद ने डीडीसीए प्रकरण में वित्त मंत्री अरुण जेटली पर अनियमिताओं के गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद उन्हें बीजेपी से निलंबित कर दिया गया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital