किरण बेदी बनीं पुडुचेरी की उपराज्यपाल
नई दिल्ली। सियासत में बुरी तरह फ्लॉप हुईं और दिल्ली में बीजेपी की ओर से सीएम उम्मीदवार प्रोजेक्ट की गईं किरण बेदी को पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है। आज राष्ट्रपति ने किरण बेदी को पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया है।
दिल्ली चुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद किरण बेदी राजनीतिक सक्रियता से दूर थीं और बीजेपी किसी भी कार्यक्रम में कभी नजर नहीं आईं। इस चुनाव में बीजेपी को महज 3 सीटें ही मिली थीं और वह खुद भी चुनाव हार गई थीं। किरण बेदी 1972 बैच की आईपीएस अधिकारी रह चुकी हैं।
आज राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि किरण बेदी को तत्काल प्रभाव से पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया जाता है। किरण बेदी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं इस जिम्मेदारी को निभाने लिए हरसंभव योगदान दूंगी। मैं देश की सेवा के लिए ही यहां हूं। मैं सरकार की शुक्रगुजार हूं कि मुझे ये जिम्मेदारी दी गई।