किरकिरी: जीएसटी की फुलफॉर्म नहीं बता सके योगी के मंत्री

किरकिरी: जीएसटी की फुलफॉर्म नहीं बता सके योगी के मंत्री

लखनऊ। जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार बड़ा जश्न मनाने जा रही है। इसके लिए उसने बड़ी तैयारियां की हैं लेकिन उसी की पार्टी की सरकार के मंत्रियों को जीएसटी की फुलफॉर्म तक नहीं मालुम। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि सरकार ने जीएसटी के बारे में अपने लोगों को कितना ज्ञान दिया है।

एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों द्वारा जीएसटी की फुलफॉर्म पूछे जाने पर योगी सरकार के मंत्री रामपति शास्त्री बगलें झाँकने लगे। उन्हें मालुम ही नहीं था कि जीएसटी का पूर्ण नाम क्या है।

सार्वजनिक तौर पर जीएसटी की फुलफॉर्म न बता पाने से जहाँ राज्य की योगी सरकार की बड़ी किरकिरी हुई वहीँ प्रदेश में जीएसटी लागू करने की घोषणा कर चुकी प्रदेश सरकार की तैयारियों पर भी प्रश्न चिन्ह पैदा हो गया है।

संभवतः ऐसा इसलिए भी हुआ होगा क्यों कि प्रदेश सरकार ने अपनी केबिनेट से जुड़े लोगों के लिए जीएसटी पर कोई कार्यशाला का आयोजन ही नहीं किया। इतना ही नहीं जीएसटी को लेकर राज्य सरकार ने अपने मंत्रियों को कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किये हैं।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital