कितना स्मार्ट बना पटना सिटी: बारिश ने खोली पोल, उपमुख्यमंत्री आवास में भी भरा पानी

कितना स्मार्ट बना पटना सिटी: बारिश ने खोली पोल, उपमुख्यमंत्री आवास में भी भरा पानी

पटना ब्यूरो। बिहार के कुछ इलाको में हुई भीषण बारिश में राजधानी पटना भी पानी पानी हो गयी। अहम बात है कि स्मार्ट सिटी का दावा करने वाली बीजेपी के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित दो पूर्व मंत्रियों के घरो में भी बारिश का पानी भर गया।

इतना ही नहीं राजधानी पटना शहर की अहम सड़कें जलमंग्न हो गयीं। यहाँ तक कि अस्पताल भी अछूते नहीं रहे और कई अस्पतालों में भी बारिश का पानी उन वार्डो तक पहुँच गया जहाँ मरीज भर्ती थे।

बारिश के तांडव से पटना को स्मार्ट सिटी बनाने के बीजेपी के दावों की उस समय पोल खुल गयी जब बारिश पानी बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के राजेंद्र नगर स्थित आवास में भी घुस गया है। इसके अलावा पानी पटना में बोरिंग रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री सतेंद्र नारायण सिंह, भाजपा के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास में भी घुस गया है।

गौरतलब है कि बिहार में बाढ़ व बारिश की वजह से 24 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कई जगह बाढ़ का पानी घरों, दुकानों और अस्पतालों में घुस गया है। बारिश की वजह से ट्रेनों की आवाजाही, सड़क परिवहन और विमान के संचालन पर असर पड़ा है। लंबी दूरी की 12 ट्रेनों और कई यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना व्यक्त की और राज्य सरकार ने इसको लेकर ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, राजधानी पटना में शनिवार से 151 मिलीमीटर की बारिश हुई है, जोकि हाल के वर्षो में एक रिकार्ड है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital