कालेधन के मुद्दे पर केंद्र से असंतुष्ट हैं रामदेव

कालेधन के मुद्दे पर केंद्र से असंतुष्ट हैं रामदेव

baba-ramdev8987

नई दिल्ली । योगगुरु स्वामी रामदेव ने रविवार को विदेशों में रखे कालेधन को वापस लाने के लिए केंद्र के प्रयासों पर असंतोष व्यक्त किया। उनहोंने कहा, कालेधन के मुद्दे पर सरकार द्वारा प्रभावी कदम नहीं उठाए जाने के कारण मैं और देश के लोग असंतुष्ट हैं।

योगगुरु ने कहा, मैंने केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर बातचीत की है। जब लोग संसद में सुन रहे हो, तो हमें सड़कों पर नहीं बोलना चाहिए। वे कम से कम सुन तो रहे हैं।

बहरहाल, उन्होंने विकास योजनाओं को लागू करने एवं भ्रष्टाचार के प्रति उसकी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति के कारण केंद्र सरकार की सराहना की।

राजद प्रमुख लालू यादव ने पिछले माह उनकी सराहना करते हुए कहा था कि कड़ी मेहनत के जरिए उन्होंने भारी सफलता प्राप्त की है। इस पर योगगुरु ने कहा, कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा क्योंकि लालूजी ने रामदेव की आलोचना बंद कर दी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital