कारोबार डूब रहे हैं, जेटली जी कहते हैं सब ठीक हो जायेगा : राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार जीएसटी और नोट बंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कारोबार विश्वास पर चलता है लेकिन इस सरकार में विश्वास मर चुका है। मोदी सरकार सबको चोर समझती है।
जीएसटी को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें कई खामियां हैं। छोटे कारोबारियों को मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। केंद्र में जब हमारी सरकार बनेगी तो हम जीएसटी के मौजूदा स्वरुप का रिव्यू करेंगे और इसकी खामियों को दूर करेंगे।
गुरुवार को पीएचडी के सालाना पुरस्कार समारोह के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 8 नवंबर को नोटबन्दी की बरसी मनाई जाएगी। प्रधानमंत्री को ये बेसिक बात समझ नही आई कि सभी कैश, ब्लैक नही होता और पूरा ब्लैक, कैश नहीं होता। प्रधानमंत्री ने अपनी ताकत का प्रयोग बड़ी छाती और छोटे से दिल से किया।’
जीएसटी को एक बार फिर से गब्बर सिंह टैक्स बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गब्बर सिंह टैक्स जो लगा है वो टैक्स टेरेरिज्म की सुनामी है। जीएसटी को बदलना ही पड़ेगा। इस साल नए मेथड के मुताबिक भी विकास दर 4.2 प्रतिशत है. ये “मोदी मेड डिजास्टर” है।
राहुल ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘जेटली जी कहते हैं कि सब ठीक है। कहते हैं कि 2019 के बाद सब ठीक हो जाएगा लेकिन कारोबार डूब रहे हैं लेकिन जेटली हर रोज टीवी पर जाते हैं और कहते हैं कि सब ठीक है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आज सारी शक्ति एक ही आदमी के पास है। उन्होंने कहा, ‘आप कह रहे हैं कि आज सारी शक्ति एक व्यक्ति के पास है जबकि यूपीए में भी तो 10 जनपथ के पास थी? उस समय सारी शक्ति 10 जनपथ पर नहीं थी। उन्होंने इसे लोगों की गलतफहमी बताया। इस सरकार में सारी शक्ति प्रधानमंत्री के पास हैं। में अपनी सरकार की कमियों को स्वीकार करता हूं लेकिन अब हम शक्ति का बंटवारा करेंगे जब सत्ता में आएंगे।