काटजू बोले BCCI अधिकारियों के कपडे उतार कर लगाए जाएँ 100 कोड़े
नई दिल्ली । अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडे काटजू ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। अब बयान बीसीसीआई को लेकर दिया है।
काटजू ने कहा है कि लोढ़ा समिति को चाहिए कि वो बीसीसीआई के अधिकारियों को निर्वस्त्र कर खंभे से बांधकर 100 कोड़े लगाएं। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से चयनित लोढ़ा पैनल ने बीसीसीआई में सुधारों की सिफारिश दी थी।
मंगलवार को खबर आई की लोढ़ा समिति के निर्देश पर बैकों ने बीसीसीआई के खातों को फ्रीज कर दिया है। इस पर काटजू ने ट्वीट करके कहा कि यह बर्ताव काफी नहीं है, ये ऐसे नहीं मानेंगे। लोढ़ा को चाहिए कि वह बीसीसीआई अधिकारियों को निर्वस्त्र कर खंभे से बांधकर 100 कोड़े लगाएं।
गौरतलब है कि काटजू ने 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी पर विवादित बयान दिया था। काटजू ने अपने ब्लॉग में गांधी को ‘पाखंडी’ बताते हुए भगत सिंह और सूर्य सेन जैसे क्रांतिकारियों को ही असल स्वतंत्रता सेनानी बताया था।