कांग्रेस विधायकों की खरीद के लिए बीजेपी ने रखे थे 4हज़ार करोड़: आनंद शर्मा
![कांग्रेस विधायकों की खरीद के लिए बीजेपी ने रखे थे 4हज़ार करोड़: आनंद शर्मा](https://i0.wp.com/lokbharat.com/wp-content/uploads/2017/07/Anand-Sharma-briefing.jpg?fit=800%2C611&ssl=1)
नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्य सभा सांसद आनंद शर्मा ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिशों का बड़ा आरोप लगाया है। आनंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने हमारे विधायकों की खरीद फरोख्त के लिए 4000 करोड़ रुपये रखे हुए थे।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए आनंद शर्मा ने कहा कि उन्हें विधायकों की खरीद फरोख्त में महारथ हासिल है। कर्नाटक में तमाम कोशिशें नाकाम होने के चलते अमित शाह खिसियानी बिल्ली खम्बा नौचे वाली कहावत कर रहे हैं।
आनंद शर्मा ने आरोप लगाया कि कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने साढ़े छह हजार करोड़ रुपये इस्तेमाल किया। बीजेपी ने अपने प्रत्येक प्रत्याशी को 20 करोड़ रुपये दिए गए। चार हजार करोड़ रुपये दूसरे दलों के विधायकों को खरीदने के लिए रखा।
बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने अपने विधायकों को कैद करके रखा था। इसके जबाव में आनंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने साढ़े छह हजार करोड़ रुपये इस्तेमाल किया। बीजेपी ने अपने प्रत्येक प्रत्याशी को 20 करोड़ रुपये दिए गए। चार हजार करोड़ रुपये दूसरे दलों के विधायकों को खरीदने के लिए रखा।
आनंद शर्मा ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में चुनाव अभियान के दौरान बीजेपी ने खुलेआम सरकारी तंत्र का दुरुपयोग हुआ। केंद्रीय एजेंसियां वहां गईं. बीजेपी ने कांग्रेस के चुनाव प्रचार में बाधा डाला। कांग्रेस के 20 से ज्यादा प्रत्याशियों और उनके परिजनों को परेशान किया गया। आयकर विभाग की रेड डलवाई गई। उन्होंने सवाल किया कि प्रजातंत्र का दावा करने वाले अमित शाह की हकीकत सभी को पता है कि वो कितना लोकतंत्र का सम्मान करता है?
आनंद शर्मा ने आरोप लगाया कि कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने साढ़े छह हजार करोड़ रुपये खर्च किए। इसमें से प्रत्येक बीजेपी प्रत्याशी को 20 करोड़ रुपये दिए गए। चार हजार करोड़ रुपये दूसरे दलों के विधायकों को खरीदने के लिए रखा गया।
उन्होंने कर्नाटक चुनाव में बीजेपी द्वारा खर्च की गई धनराशि की जांच कराने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी की दोहरी जुबान और दोहरी मान्यता को हिंदुस्तान की जनता जान चुकी है।