कांग्रेस में बीजेपी से ज़्यादा लोकतंत्र: हार्दिक पटेल

कांग्रेस में बीजेपी से ज़्यादा लोकतंत्र: हार्दिक पटेल

नई दिल्ली। दो पाटीदार नेताओं रेशमा पटेल और वरुण पटेल के बीजेपी में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि वे कल तक बीजेपी को गालियां देते थे अब उन्हें बीजेपी ने खरीद लिया।

हार्दिक पटेल ने कहा कि रेशमा और वरुण को मिलाकर अब तक उनके संगठन के 4 लोग बीजेपी में शामिल हो चुके हैं तथा भविष्य में और भी कुछ लोग बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि वे राजनीति में नहीं जायेंगे और न ही चुनाव लड़ेंगे लेकिन बीजेपी को हराने के लिए काम करेंगे। कांग्रेस की तारीफ करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी से कहीं बेहतर तो कांग्रेस है। उन्होंने कहा कि बीजेपी से ज़्यादा लोकतंत्र तो कांग्रेस में है।

इससे पहले कल हार्दिक पटेल को कांग्रेस गठबंधन में शामिल होने का न्यौता दिया गया था। गुजरात में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को भी कांग्रेस गठबंधन में शामिल होने का न्यौता देते हैं।

उन्होंने ऊना काण्ड के बाद दलितों को नेतृत्व देने वाले जिग्नेश मेवानी और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर को भी कांग्रेस के साथ आने के लिए आमंत्रित किया था।

गुजरात में ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर ने शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी से मुलाकात कर 23 अक्टूबर को गांधी नगर में होने जा रही रैली में कांग्रेस में शामिल होने का एलान किया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital