कांग्रेस में बदलाव: आठ नए सचिवो की न्युक्ति, अल्पेश ठाकुर बने बिहार के सह प्रभारी

नई दिल्ली। 2019 के चुनावो को ध्यान में रखकर संगठन के नट बोल्ट कसने में जुटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी में आठ नए सचिवो की न्युक्ति की है। साथ ही सचिवो को अलग अलग राज्यों में सह प्रभारी के तौर पर न्युक्त किया गया है।
गुजरात से विधायक अल्पेश ठाकुर को बिहार का सह प्रभारी बनाया गया है। वे बिहार के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के साथ कामकाज में हाथ बटायेंगे। वहीँ नए सचिवो में अल्पेश ठाकुर के अलावा शकील अहमद, राजेश धमानी, बीपी सिंह, मोहम्मद जावेद, शरत राउत, सीवीसी रेड्डी, बीएम संदीप के नाम भी शामिल हैं।
इनमे अल्पेश ठाकुर को बिहार का, शकील अहमद को जम्मू-कश्मीर, राजेश धमानी को उत्तराखंड, बीपी सिंह, मोहम्मद जावेद और शरत राउत को पश्चिम बंगाल, सीवीसी रेड्डी और बीएम संदीप को महाराष्ट्र का सह प्रभारी न्युक्त किया गया है।
इसके अलावा रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह को महिला कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया गया है। इससे पहले कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को अहम जिम्मेदारी देते हुए पार्टी का नया कोषाध्यक्ष बनाया गया है। अभी तक मोतीलाल वोरा कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष थे।
इतना ही नही अहमद पटेल के साथ-साथ पार्टी के सांसद आनंद शर्मा को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। आनंद शर्मा को कांग्रेस के फॉरेन सेल का चेयरमैन बनाया गया है।
इससे पहले 17 जुलाई को राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस की नई वर्किंग कमेटी में 51 सदस्यों को शामिल किया गया था। उस समय पूर्व कांग्रेसी नेता जनार्दन द्विवेदी को पार्टी की कार्यकारिणी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। उस समय उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का महासचिव नियुक्त किया गया था।