कांग्रेस में पुराने दिग्गजों की वापसी के लिए शुरू हुआ घर वापसी अभियान

कांग्रेस में पुराने दिग्गजों की वापसी के लिए शुरू हुआ घर वापसी अभियान

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) छोड़कर वरिष्ठ नेता तारिक अनवर की 19 साल बाद कांग्रेस में घर वापसी के साथ ही कांग्रेस में पुराने दिग्गजों का घर वापसी अभियान शुरू हो गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए तारिक अनवर ने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार के कुछ और बड़े चेहरे भी कांग्रेस के साथ जुड़ेंगे। वहीँ पार्टी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में पार्टी के पुराने दिग्गजों को वापस लाने के प्रयास शुरू हो गए हैं।

शनिवार को तारिक अनवर के कांग्रेस में वापसी के साथ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के दो दिग्गज नेताओं टी नरसा रेड्डी एवं एस रामुलू नाइक ने भी शनिवार को राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक 2019 के आम चुनाव से पहले पार्टी अपने पुराने जनाधार को प्राप्त करने के लिए हर सम्भव कोशिश करेगी। इन कोशिशों में कांग्रेस छोड़कर अन्य दलों में गए नेताओं की कांग्रेस में पुनः वापसी भी शामिल है।

माना जा रहा है कि तारिक अनवर के कांग्रेस में वापस आने से बिहार में कांग्रेस को बड़ी संजीवनी मिलेगी। बिहार में कांग्रेस के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं था और तारिक अनवर पांच बार बिहार के कटिहार से सांसद रह चुके हैं। उनका नाम बिहार के बड़े नेताओं में लिया जाता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital