कांग्रेस ने निर्मला सीतारमण के बयान को बताया ‘जुमलों का गोला’, पूछे ये सवाल

कांग्रेस ने निर्मला सीतारमण के बयान को बताया ‘जुमलों का गोला’, पूछे ये सवाल

नई दिल्ली। देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में आयी मंदी को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा टेक्सी सर्विस उबर और ओला कैब को ज़िम्मेदार बताया जाने पर कांग्रेस ने वित्त मंत्री पर निशाना साधा है।

कांग्रेस ने निर्मला सीतारमण के बयान को जुमलों का गोला करार देते हुए सवाल दागा कि मंदी के लिए उबर और ओला कब कंपनियां ज़िम्मेदार हैं। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वित्तमंत्री का यह अविश्वसनीय बयान बीजेपी शासन की नाकाबिलियत, अपरिपक्वता और अनुभवहीनता को दर्शाता है।

सिंघवी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा ऑटो सेक्टर में मंदी के लिए ओला-उबर को जिम्मेदार ठहराना वित्त मंत्री की अपरिपक्वता दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ‘मुझे यकीन है कि वित्त मंत्री ऐसा नहीं करेंगी, जो उनको वास्तव में करना चाहिए। इसलिए मैं मोदी जी से ही उनकी इस टिप्पणी को वापस लेने और राष्ट्र से उनके लिए माफी मांगने का अनुरोध कर सकता हूं।’

सिंघवी ने सवाल किया कि ओला-उबर कई वर्षों से इस देश में है। ये भी पता है कि मंदी कुछ समय से चल रही है। फिर ये उबर-ओला का कारण अचानक कहां से आया। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री के इस तर्क के अनुसार कई प्रश्न खड़े होते हैं। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से चार सवाल पूछे।

1.समाधान के बजाय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की रुचि मजाक उड़ाने में क्यों है?

2.10 बड़े सेक्टर में मंदी के बावजूद जादू की किस छड़ी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन तक ले जाएंगे

3.पिछले एक साल से बदहाल ऑटो सेक्टर की बेहतरी के लिए क्या कदम उठाए जाने हैं?

4.हर मुद्दे पर देश को संबोधित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन मुद्दों पर मौन क्यों हैं?

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital