कांग्रेस ने जारी की 31 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट

कांग्रेस ने जारी की 31 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने देर रात 31 उम्मीदवारों के नाम वाली एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में राजस्थान की 19, गुजरात की 6 और उत्तर प्रदेश की 6 सीटों पर उम्मीदवारो के नामो का एलान किया गया है।

कांग्रेस ने इस लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को राजस्थान की अलवर सीट से वहीं मानवेंद्र सिह को बारमेर से टिकट दिया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभन गहलोत को राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है। कोटा से रामनारायण मीणा, दौसा से श्रीमती सविता मीना, झुंझुनू से श्रवण कुमार को टिकिट दिया गया है। वहीँ जयपुर लोकसभा सीट से ज्योति खडेंवाल को टिकट दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद की फुलपुर से पंकज निरजंन को टिकट दिया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के संभल से मेजर जेपी सिंह, शाहजहांपुर से ब्रह्म स्वरूप सागर, झांसी से एडवोकेट शिव शरण कुशवाहा, महाराजगंज से तनुश्री त्रिपाठी और देवरिया से नियाज अहमद को कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित किया गया है।

वहीं गुजरात में वलसाड़ लोकसभा सीट से जीतू चौधरी, पाटन से जगदीश ठाकोर, राजकोट से ललित कागथरा, पोरबंदर से ललित बसोया, जूनागढ़ से पुंजा भाई वंश, पंचमहाल से वी के खांट को टिकट दिया गया है

गौरतलब है कि 17वीं लोकसभा के लिए 7 चरणों में मतदान होंगे। जो 11 अप्रैल से शुरु होंगे और 19 मई को खत्म होंगे। 23 मई को वोटों की गिनती होगी। इस बार 90 करोड़ लोग अपने मतदान का प्रयोग कर सकेंगे। इस बार लोकसभा चुनाव के साथ आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम के विधानसभा चुनाव भी होंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital