कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, तेजस्वी – हार्दिक सहित 40 लोगों के नाम
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों के नामो वाली लिस्ट जारी की है। इसमें 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव का नाम भी कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है।
कांग्रेस की स्टार प्रचारकों में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज बब्बर, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह, कमलनाथ, शीला दीक्षित, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मीरा कुमार, सचिन पायलट, हरीश रावत, नवजोत सिंह सिद्धू, मोहम्मद अजहरुद्दीन, आरपीएन सिंह, जतिन प्रसाद और राजीव शुक्ला सहित 40 नाम हैं।
इससे पहले आज समाजवादी पार्टी ने भी लोकसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों के नाम वाली एक लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का नाम शामिल नहीं था। लेकिन शाम को जारी की गयी एक और लिस्ट में मुलायम सिंह यादव का नाम शामिल किया गया है।