कांग्रेस ने की पार्टी की कोर कमेटी भंग, राहुल गांधी बने रहेंगे अध्यक्ष !

कांग्रेस ने की पार्टी की कोर कमेटी भंग, राहुल गांधी बने रहेंगे अध्यक्ष !

नई दिल्ली। पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी की अगुवाई में आज हुई बैठक में कांग्रेस ने पार्टी की कोर्ट कमेटी भंग कर दी है। इस बैठक में महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई।

15 गुरुद्वारा रकाबगंज रोड स्थित पार्टी के वार रूम में हुई बैठक में अहमद पटेल, पी चिदबंरम, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, आनंद शर्मा और सुरजेवाला मौजूद थे। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मौजूद नहीं थे।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अनौपचारिक बैठक के बाद कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुरजेवाला ने बैठक के बारे में मीडिया को जानकारी दी। जब सुरजेवाला से राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे को लेकर सवाल किया गया तो सुरजेवाला ने कहा कि ‘राहुल जी अध्यक्ष थे, हैं और रहेंगे। हममें से किसी को इस पर कोई संदेह नहीं है।’ यह पूछे जाने पर क्या गांधी का विकल्प तलाशा जा रहा है तो उन्होंने कहा, ‘इस सवाल का कोई मतलब नहीं है।’

लोकसभा और राज्यसभा में पार्टी नेताओं के चयन से जुड़े सवाल पर सुरजेवाला ने कहा, ‘मैंने पहले भी कहा था और फिर कह रहा हूं कि पार्टी के संविधान के तहत संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी जी दोनों सदनों में नेताओं के चयन के लिए अधिकृत हैं। वह इस बारे में फैसला करेंगी।’

पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल जल्द ही राज्य प्रभारियों की एक बैठक बुलाएंगे। इसमें आगे की रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद 25 मई को हुई पार्टी की कार्य समिति की बैठक में गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की थी और इसके बाद से इसको लेकर लगातार अनिश्चितता बनी हुई थी कि वह कांग्रेस अध्यक्ष रहेंगे अथवा कोई वैकल्पिक व्यवस्था होगी। फिलहाल सुरजेवाला के बयान के बाद अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital