कांग्रेस ने किताब जारी कर गिनाईं पीएम मोदी की सौ गलतियां, बताया ‘बीजेपी का शिशुपाल’

मुंबई। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का प्रचार अभियान अब ज़ोर पकड़ने लगा है। इसी शृंखला में आज महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से एक बुकलेट जारी की गयी। इस बुकलेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अहम सौ गलतियां गिनाई गयीं हैं।
बुकलेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा का शिशुपाल (BJP’s Shishupal) कहा गया है। इसका किताब का नाम 100 मिस्टेक्स ऑफ मोदी (Hundred Mistakes of Modi) रखा गया है।
इस किताब का आज मुंबई में दादर के गांधी भवन स्थित कांग्रेस मुखयाल में विमोचन किया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र में कांग्रेस के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़के, कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल, प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हाण, सुशील कुमार शिंदे, मुकुल वासनिक आदि मौजूद थे।
इस किताब में पीएम नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी गलती के तौर पर राफेल डील का ज़िक्र किया गया है। आरोप लगाया गया है कि मोदी सरकार ने यूपीए सरकार की तुलना में तीन गुना महँगी कीमत पर राफेल डील को अंजाम दिया। इस डील से उधोगपति अनिल अम्बानी को फायदा पहुंचाने के लिए भ्रष्टाचार हुआ।
इस किताब में पीएम नरेंद्र मोदी की वादा खिलाफी का उल्लेख किया है। इसमें बताया गया है कि किस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से वादे तो किये लेकिन उन्होंने वादे पूरे करने को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई।
किताब में नोट बंदी से देशवासियों को हुई परेशानी का भी उल्लेख किया गया है। आरोप लगाया गया है कि नोट बंदी से ई पेमेंट वाली कंपनियों को लाभ पहुंचा, देश की आम जनता को परेशानियां झेलनी पड़ीं। इन सबके बावजूद पीएम मोदी ने नोट बंदी लागू करने के पीछे जो कारण गिनाये थे वे सभी कारण झूठे साबित हुए।
इस किताब के टाइटल को बीजेपी का शिशुपाल टैग लाइन दी गयी है। कांग्रेस ने पीएम मोदी को आधुनिक युग का शिशुपाल बताया है। गौरतलब है कि महाभारत काल में शिशुपाल की मां ने भगवान कृष्ण से कहा था कि वे शिशुपाल की 100 गलतियां माफ़ कर दें। भगवान् कृष्ण ने ऐसा ही किया लेकिन 101 वीं गलती पर शिशुपाल को सुदर्शन चक्र से मौत के घाट उतार दिया था।