कांग्रेस ने इस न्यूज़ एंकर को बनाया महाराजगंज से उम्मीदवार
लखनऊ ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने न्यूज़ एंकर सुप्रिया श्रीनेत को महराजगंज सीट से उम्मीदवार बनाया है। सुप्रिया श्रीनेत टाइम्स इंडिया ग्रुप के न्यूज़ चैनल टाइम्स नाउ से जुडी हैं।
दरअसल कांग्रेस और शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने महाराजगंज सीट से एक ही प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर डाला। कांग्रेस ने यूपी सरकार में मंत्री रहे और अभी कवियित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में जेल की सजा काट रहे अमरमणि त्रिपाठी की बेटी तनुश्री (27) को महाराजगंज सीट से टिकट देने का ऐलान किया।
वहीँ तनुश्री के नाम का ऐलान एक हफ्ते पहले शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने भी इसी सीट के लिए कर दिया था। लेकिन कांग्रेस ने आज अपनी गलती को सुधारते हुए न्यूज एंकर सुप्रिया श्रीनेत को मैदान में उतार दिया है।
आपको बता दें कि शिवपाल यादव की पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर 50 सीटों का ऐलान कर दिया है। हालांकि चुनाव विशेषज्ञों का कहना है कि शिवपाल की पार्टी इस चुनाव में कोई जीत दर्ज कर पाएगी इसकी बहुत कम संभावनाएं हैं लेकिन यह समाजवादी पार्टी और बीएसपी के लिए सरदर्द साबित हो सकती है।