कांग्रेस नेता का दावा : प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ीं तो बुरी तरह हारेंगे मोदी
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी अथवा नहीं इस बारे में अभी स्वयं प्रियंका गांधी भी गोलमोल जबाव दे रहीं हैं। हालाँकि उन्होंने यह अवश्य कहा कि यदि पार्टी कहेगी तो वे वाराणसी से चुनाव लड़ने को तैयार हैं।
इस बीच कांग्रेस नेता हरीश रावत ने दावा किया है कि यदि प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ती हैं तो वाराणसी में निश्चित तौर पर पीएम मोदी की हार होगी।
मंगलवार को उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में हरीश रावत ने ज्योतिषियों का हवाला देते हुए कहा कि कुछ ज्योतिषियों ने उन्हें बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली में काल सर्प योग है जिससे उनका महिला के सामने हारना तय है।
हरीश रावत यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि अगर प्रियंका गांधी लड़ती हैं तो पक्का ही पीएम मोदी की हार होगी क्योंकि प्रियंका के सक्रिय राजनीति में आते ही ज्योतिषियों ने इसका ऐलान कर दिया था।
हालाँकि हरीश रावत ने इस बात को लेकर कोई दावा नहीं किया कि प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि प्रियंका लड़ेंगी कि नहीं इसका फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को करना है।