कांग्रेस नेता का दावा: कर्नाटक बीजेपी के 10 विधायक कांग्रेस के सम्पर्क में

कांग्रेस नेता का दावा: कर्नाटक बीजेपी के 10 विधायक कांग्रेस के सम्पर्क में

नई दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार में मंत्री बीजेड जमीर अहमद खान ने दावा किया है कि राज्य के दस बीजेपी विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं। इससे पहले बीजेपी पर कांग्रेस-जेडीएस विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिशों के आरोप लगते रहे हैं।

जमीर अहमद खान ने कहा कि ‘जिस दिन हमने सरकार बनाई, बीजेपी उस दिन से इसे गिराने की कोशिश में लगी हुई है। यह नई बात नहीं है। उस दिन से वे समय-सीमा दिए जा रहे हैं।’ बीजेपी के एक नेता ने कहा था कि कांग्रेस के 20 विधायक उनके संपर्क में हैं लेकिन आज 9-10 बीजेपी के विधायक हमारे संपर्क में हैं।

जब मीडिया ने उनसे पूछा कि बीजेपी के कौन कौन से विधायक कांग्रेस के सम्पर्क में हैं तो खान ने जबाव दिया कि पहले बीजेपी बताये कि कांग्रेस के कौन से विधायक उसके सम्पर्क में थे।

उन्होंने दावा किया कि अगर कांग्रेस-जनता दल (एस) की सरकार गिरती है तो वह राजनीति से अवकाश ले लेंगे। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर गठबंधन की सरकार बनी रहती है तो बीजेपी के नेताओं को भी राजनीति छोड़ देनी चाहिए।

गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार के गठन के बाद से ही बीजेपी लगातार ये दावे करती थी है कि उसके सम्पर्क में कांग्रेस के विधायक हैं। इतना ही नही राज्य में कांग्रेस विधायकों को बीजेपी की खरीद फरोख्त से बचाने के लिए कांग्रेस को अपने विधायकों को कुछ दिन रिसॉर्ट में भी रखना पड़ा था।

इस सब के बाद भी मामला ठंडा नहीं पड़ा। कई बार जेडीएस और कांग्रेस ने बीजेपी पर अपने विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिश करने के आरोप लगाते हुए मीडिया के समक्ष सबूत भी रखे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital