कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से पाटीदार नेताओं की मुलाकात, जल्द होगा सस्पेंस खत्म
अहमदाबाद। पाटीदारो को आरक्षण के मुद्दे पर कल देर रात पाटीदार नेताओं ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के साथ बंद कमरे में बातचीत की लेकिन क्या नतीजा निकला अभी इसका एलान नहीं किया गया है।
वहीँ सूत्रों के मुताबिक अभी पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के प्रतिनिधि अपने नेता हार्दिक पटेल को कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल द्वारा सुझाये गए फॉर्मूले की जानकारी देंगे। इसके बाद कांग्रेस को समर्थन के मुद्दे पर आखिरी घोषणा हार्दिक पटेल ही करेंगे।
सूत्रों ने कहा कि कि अभी कांग्रेस और पाटीदार नेताओं के बीच अंतिम दौर की बातचीत बाकी है। पाटीदार आरक्षण को लेकर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने जो फॉर्मूला पाटीदार नेताओं को सुझाया है उस पर पाटीदार नेताओं ने कोई फैसला नहीं दिया है बल्कि वे पाटीदार आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हार्दिक पटेल को कपिल सिब्बल द्वारा सुझाये गए फॉर्मूले की जानकारी देंगे। जिसके बाद पाटीदार अनामत आंदोलन समिति अपनी बैठक में इस पर फैसला ले सकती है।
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने रात दो बजे पाटीदार नेताओं के साथ बैठ की थी। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि बैठक अच्छी रही है। हालाँकि उन्होंने कहा कि अभी पाटीदार नेताओं के समक्ष कोई फॉर्मूला नहीं रखा गया है। इस बारे में दो तीन दिन बाद ही बात होगी। लेकिन सूत्रों के मुताबिक कपिल सिब्बल ने पाटीदार नेताओं के समक्ष दो फॉर्मूले रखे हैं।
दरअसल पाटीदार आरक्षण को लेकर कानूनी पेंच फंसा हुआ है । पाटीदारो की मांग है कि उन्हें ओबीसी कोटे में शामिल कर आरक्षण दिया जाए वहीँ यदि ऐसा किया तो ओबीसी कांग्रेस के हाथ से छिटक सकते हैं। ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन की है।
बता दें कि इससे पहले पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के प्रतिनिधियों ने कांग्रेस के समक्ष अपनी 5 मांगे रखी थीं। जिनमे से 4 मांगो पर कांग्रेस ने अपनी सहमति जता दी है। पाटीदारो की पांचवी मांग 20 % आरक्षण को लेकर है। इस मुद्दे पर दोनो पक्षों में बातचीत जारी है।