कांग्रेस को जल्द मिल जाएगा नया कार्यकारी अध्यक्ष, मुकुल वासनिक के नाम पर मुहर के कयास

कांग्रेस को जल्द मिल जाएगा नया कार्यकारी अध्यक्ष, मुकुल वासनिक के नाम पर मुहर के कयास

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कांग्रेस में राहुल गांधी के अध्यक्ष से पैदा हुआ नेतृत्व का सवाल जल्द हल हो जाएगा। दस जनपथ के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले सप्ताह में कांग्रेस को नया कार्यकारी अध्यक्ष मिल सकता है।

सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की अगले सप्ताह होने वाली बैठक में नए कार्यकारी अध्यक्ष का नाम तय किये जाने की संभावना है। इस वर्ष तीन अहम राज्यों में विधानसभा चुनावो को ध्यान में रखकर पार्टी अध्यक्ष पद को लेकर फैसला लेने में और देरी नहीं करना चाहती। इसलिए अगले सप्ताह कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में नए अध्यक्ष के नाम पर फैसला संभव है।

सूत्रों ने कहा कि नए कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर सुशील कुमार शिंदे, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मल्लिकार्जुन खड़के और कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के नाम शीर्ष पर चल रहे हैं।

सूत्रों ने कहा कि फिलहाल मुकुल वासनिक के नाम पर किसी तरह का विवाद नहीं है। इसलिए समझा जाता है कि मुकुल वासनिक कांग्रेस के नए कार्यकारी अध्यक्ष हो सकते हैं।

इससे पहले कांग्रेस कार्यसमिति के कुछ सदस्यों ने यूपीए चेयर पर्सन सोनिया गांधी ने पार्टी का अध्यक्ष संभालने की गुहार लगायी थी लेकिन उन्होंने यह भूमिका निभाने से इंकार कर दिया। गौरतलब है कि 72 वर्षीय सोनिया गांधी ने स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से सक्रीय राजनीति में अपनी भूमिका बेहद सीमित कर ली है।

वहीँ दूसरी तरफ नए कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर जो नाम उभर कर सामने आये हैं उनमे मुकुल वासनिक का नाम शीर्ष पर बताया जाता है। मुकुल वासनिक कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई और युवक कांग्रेस से भी जुड़े रहे हैं। वे दस जनपथ के करीबी माने जाते हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मुकुल वासनिक को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष न्युक्त किया जा सकता है।

सूत्रों ने कहा कि मुकुल वासनिक पूर्व में पार्टी के लिए कई बड़ी ज़िम्मेदारियाँ निभा चुके हैं और दस जनपथ के विश्वासपात्र नेताओं में से एक हैं। वे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की युवा टीम का हिस्सा भी रहे हैं। ऐसे में नए अध्यक्ष के तौर पर मुकुल वासनिक के नाम पर मुहर लग सकती है।

59 वर्षीय मुकुल वासनिक दलित समुदाय से हैं और वे पार्टी के लिए समय समय पर बड़ी भूमिकाएं निभाते रहे हैं। वे न सिर्फ दस जनपथ बल्कि नेहरू गांधी परिवार के वफादार नेताओं में से एक हैं। इसलिए माना जा रहा है कि अगले सप्ताह कांग्रेस के नए कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर मुकुल वासनिक की ताजपोशी हो सकती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital